राजस्थान : मामूली कहासुनी में युवक को घोंपा चाकू, मिली दर्दनाक मौत, गिरफ्तार 2 आरोपी

By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 1:05:12

राजस्थान : मामूली कहासुनी में युवक को घोंपा चाकू, मिली दर्दनाक मौत, गिरफ्तार 2 आरोपी

लोगों का गुस्सा कब अपराध का रूप ले लें कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इसका एक मामला देखने को मिला कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में जहां मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद दो युवकों ने एक युवक को ऐसे चाकू घोंपे की उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना पांच दिन पुरानी है, चाकूबाजी के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें अब हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी। शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है।

डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि एक नवंबर को कुन्हाड़ी बालिता रोड पर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में संस्कार सागते (18) पुत्र आनंद वाल्मीकि निवासी खेड़ली फाटक और उसके चार दोस्त विजय (19) पुत्र गोपाल, दीपक (19) पुत्र घनश्याम, गोलू और टिंकू गए थे। जन्मदिन पार्टी के बाद बालिता रोड पर अपने दोस्त से मिलकर लौटते समय कार में बैठे थे। कार में संस्कार, विजय और दीपक थे।

कार बैक करते समय उनकी कार वहां खड़ी दूसरी कार से अड़ गई, जिससे वहां मौजूद चांद, लक्की व अन्य लाेगाें से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद चांद व लक्की ने कार सवार तीनों संस्कार, विजय और दीपक के बारी-बारी से चाकू मारकर घायल कर दिया। तीनों घायलों को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल संस्कार ने शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों चांद व लक्की को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मामले का गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं। मामला कुन्हाड़ी थाने में दर्ज धारा 307 व धारा 3 के तहत दर्ज था। जिससे प्रकरण की पत्रावली जांच के लिए पुलिस उपअधीक्षक एससी-एसटी सेल रोहिताश्व शर्मा को भेजी गई है। युवक की मृत्यु के बाद प्रकरण में धारा 302 और जोड़ दी गई है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : पिता ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, लगाया बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

# राजस्थान : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार हुए इनामी बदमाश साहुन और आकिल खान

# सीकर : शुद्ध के लिए युद्ध के तहत कारवाई, अवधि पार कोल्ड ड्रिंक और मिलावटी केक कराया नष्ट, लिए सैंपल

# राजस्थान : पेड़ से लटका मिला रात को गायब हुए युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

# कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर ठगी, लेते थे 50 हजार रुपए एडवांस, आरोपी खुद देने वाले थे एग्जाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com